जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड में 23 साल बाद झारखंड वित्त सेवा संघ का चुनाव सम्पन्न हो गया है. वहीं जीते हुए अधिकारियों में काफी खुशी देखी जा रही है. आपको बता दें कि राज्य गठन के 22 साल बाद झारखंड वित्त सेवा संघ का चुनाव प्रक्रिया पिछले सप्ताह सम्पन्न हुआ.लोकतांत्रिक तरीके से अधिकारी इस चुनाव में शामिल हुए.वहीं झारखंड के तमाम अधिकारियों ने इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस चुनाव को सम्पन्न करवाया था.
22 साल बाद विभाग के वित्त सेवा संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ है
आपको बताये कि इस चुनाव में चुने गए महासचिव असिस्टेंट कमिश्नर उज्वल मिंज ने खास बातचीत में कहा कि 22 साल बाद विभाग के वित्त सेवा संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ है,अब सरकारी अधिकारियों की हित में काम किया जाएगा. अब तक अधिकारियों की समस्या को लेकर कोई आवाज नहीं उठाता था.
अधिकारियों की समस्या का निजात दिलाने का काम वित्त सेवा संघ करेगा
वहीं इस चुनाव के सम्पन्न होने से वित्त सेवा संघ अधिकारियों की समस्या से सरकार को अवगत करवाते हुए, अधिकारियों की समस्या का निजात दिलाने का काम वित्त सेवा संघ करेगा.इतना ही नही वित्त सेवा संघ अधिकारियों की हर समस्या संघ के माध्यम राज्य के मुख्यमंत्री तक उसे पहुंचाने का काम किया जाएगा. ताकि अधिकारियों की समस्या का निदान जल्द से जल्द हो सके, पूरे राज्य में वित्त सेवा संघ अपनी दायित्वों को भली भांति निभाएगा.