☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झारखंड नेत्र सोसायटी को मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान, डॉ. भारती कश्यप ने कहा- पुरस्कार ने देश भर में दिलाई झारखंड को प्रतिष्ठा

झारखंड नेत्र सोसायटी को मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान, डॉ. भारती कश्यप ने कहा- पुरस्कार ने देश भर में दिलाई झारखंड को प्रतिष्ठा

रांची(RANCHI): अखिल भारतीय नेत्र सोसायटी के 83वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड राज्य नेत्र सोसायटी को 100-500 सदस्यों के ग्रुप की श्रेणी में लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसायटी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. झारखंड राज्य नेत्र सोसायटी को यह सम्मान वर्ष 2024-2025 में नेत्र रोग विशेषज्ञों और स्नातकोत्तर छात्रों के बीच वैज्ञानिक और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व आमजनों के बीच नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों के सफल संचालन के लिए दिया गया है.

वहीं, 40वें एशिया-पेसिफिक नेत्र विज्ञान अकादमी कांग्रेस अधिवेशन के कांग्रेस प्रेसिडेंट डॉ. ललित वर्मा द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया. इस सम्मान को चेयरपर्सन साइंटिफिक कमेटी कम मैनेजमेंट कमेटी सदस्य डॉ. भारती कश्यप, मैनेजमेंट कमेटी सदस्य डॉ. बी.पी. कश्यप, सेक्रेटरी डॉ. सुजॉय सामंता, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नीलेंदु मिश्रा, पूर्व सेक्रेटरी डॉ. एस.के. मित्रा और कोषाध्यक्ष विभूतिभूषण ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया. अंतर्राष्ट्रीय समारोह के मंच पर साथ में सोसायटी को 500 सदस्यता ग्रुप वाले कैटेगरी में भी तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ सोसाइटी के अवॉर्ड को भी प्राप्त किया. झारखंड को मिले इस सम्मान की वजह से देश-विदेश के नेत्र चिकित्सकों ने भी झारखंड में इस दिशा में कार्य को सराहा.

झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी मेंबर सह चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि यह सम्मान 3 अप्रैल को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुए 83वें अखिल भारतीय नेत्र सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन के साथ 40वें एशिया-पेसिफिक नेत्र विज्ञान अकादमी कांग्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को दिया गया. उन्होंने बताया कि, झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को इस वर्ष दो बड़े अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था. पहला राष्ट्रीय सम्मान, जो देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसायटी है, सदस्यता संख्या (100 से कम सदस्यता, 100 से 500 सदस्यता, 500 से 1000 सदस्यता, 1000 से 1500 सदस्यता और 1500 से अधिक सदस्यता) के आधार पर विभिन्न समूहों के विजेता राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए प्राप्त हुआ है.

वहीं, दूसरा झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को वैज्ञानिक और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम जनों के बीच नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों के लिए 100 से 500 सदस्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य सोसायटी का सम्मान लगातार तीसरे वर्ष दिया गया. यह तीसरी बार है जब झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को 100 से 500 सदस्यों वाली देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसायटी का पुरस्कार मिला है.

भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी के बैनर तले, झारखंड के संथाल परगना, पलामू, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान प्रमंडलों के दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को नेत्रदान, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी के बारे में जागरूक करने के लिए सोसायटी द्वारा 142 अभियान चलाए गए. पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा और टोंटो के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ झारखंड के संथाल परगना के सबसे पिछड़े जिलों पाकुड़ और साहिबगंज में मेगा विज़न फॉर झारखण्ड अभियान आयोजित किए गए थे.

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में नेत्र चिकित्सकों और स्नातकोत्तर छात्रों को नेत्र उपचार की नई तकनीकों के बारे में जागरूक करने के लिए, सोसायटी द्वारा राज्य के कई शहरों में 94 विभिन्न वैज्ञानिक सेमिनार आयोजित किए गए. कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल रांची, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची, बोकारो जनरल हॉस्पिटल और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) रांची, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 54 वेट लैब के माध्यम से सर्जिकल स्किल ट्रांसफर कोर्स आयोजित किए गए.

देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसायटी के लिए सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए, डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि यह न केवल झारखंड नेत्र सोसायटी के लिए बल्कि हमारे राज्य के लिए भी गर्व की बात है और इस पुरस्कार ने देश भर में झारखंड को प्रतिष्ठा दिलाई है.

Published at:05 Apr 2025 07:41 AM (IST)
Tags:झारखंड झारखंड न्यूज झारखंड अपडेट झारखंड नेत्र सोसायटी डॉ. भारती कश्यप अखिल भारतीय नेत्र सोसायटी अखिल भारतीय नेत्र सोसायटी 83वां वार्षिक सम्मेलन एशिया-पेसिफिक नेत्र विज्ञान अकादमी कांग्रेस अधिवेशनJharkhand Jharkhand News Jharkhand Update Jharkhand Eye Society Dr. Bharti Kashyap All India Eye Society All India Eye Society 83rd Annual Conference Asia-Pacific Ophthalmology Academy Congress Session
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.