धनबाद(DHANBAD): एग्जिट पोल को लेकर झारखंड सहित पूरे देश के राजनीतिक गलियारों में शोर मचा हुआ है .इस बीच मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों की मतगणना केन्द्रों पर एक साथ वोटो की गिनती शुरू की जाएगी. सबसे पहले पोस्टल वोटो की मैन्युअल गिनती होगी. इस बार पोस्टल वोटो की संख्या अधिक है. पोस्टल वोटो को गिनने के बाद ही ईवीएम में पड़े वोटो की गिनती की जाएगी. इस वजह से रुझान में थोड़ा विलंब हो सकता है.
शाम 4 बजे तक मतगणना पूरी हो जाएगी
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सुबह 9:30 बजे तक पहला रुझान मिलने की संभावना है. उसके बाद नियमित अंतराल पर हर राउंड के नतीजे की घोषणा होती रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि शाम 4 बजे तक मतगणना पूरी हो जाएगी. पूरे देश को लेकर एनडीए तो खुश है लेकिन झारखंड में लड़ाई थोड़ी कड़ी दिख रही है.इसके संकेत भी दिख रहे है. कई सीटों पर कांटे का टक्कर है, इसके संकेत एग्जिट पोल में भी मिल रहे हैं.
झारखंड के पांच आदिवासी सीटों पर पक्ष और विपक्ष दोनों कंफर्टेबल नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कड़ा मुकाबला हुआ था और इस बार भी मुकाबला नजदीकी है. इन आदिवासी सीटों में खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, दुमका और राजमहल लोक सभा सीट शामिल है. वैसे लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे से भाजपा प्रसन्नचित है लेकिन विपक्ष गुस्से में दिख रहा है. भाजपा का कहना है कि देश ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया तो इंडिया गठबंधन ने कहा है कि यह एग्जिट पोल नहीं बल्कि मोदी पोल है. हर दल एग्जिट पोल को अपने-अपने ढंग से देख और समझ रहे हैं.बहरहाल अगले 24 घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा.
राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बताया
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार को इस एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बताया तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि यह रिजल्ट महीनो पहले तैयार कर लिए गए थे, ताकि भाजपा समर्थक शेयर बाजार को उठाकर अधिक से अधिक लाभ कमा ले. इंडिया खेमे के संजय राउत के अनुसार मीडिया हाउस दबाव में है, इसलिए ऐसे एग्जिट पोल तो आने ही थे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल पर नहीं बल्कि हमें जनता पर भरोसा है. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है.पश्चिम बंगाल के बारे में जो कुछ दिखाया जा रहा है, हमें उस पर बिल्कुल विश्वास नहीं है. वहीं भाजपा नेता हरदीप पुरी ने कहा है कि यह मोदी की गारंटी पर भरोसा है. जनता का भरोसा मोदी पर और अधिक हुआ है. भाजपा 350 और एनडीए 400 के करीब या उसके पार जा सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष का रुख कड़ा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो