रांची (TNP Desk) : राज्य के दुमका जिले के हंसडीहा थाना अंतर्गत कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार देर रात स्पेन की महिला पर्यटक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से झारखंड ही नहीं पूरा देश शर्मसार हो गया है. इस घटना की गूंज झारखंड विधानसभा का बजट सत्र के अंतिम दिन सुनाई दी. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने निंदा करते हुए एसपी को हटाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड की बदनाम देश में ही नहीं विदेश में भी हो रही है. सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर कठोर कार्रवाई करे.
हमारा झारखंड फिर शर्मसार हुआ : बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र से झारखंड ही नहीं पूरे देश को शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला पर्यटक थी और अपने पति के साथ बाइक टूर पर निकली थी. हमारा झारखंड फिर शर्मसार हुआ! उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि, न विधि, ना व्यवस्था, अपराधियों का मनोबल है अपने चरम पर ऐसे में आखिर कौन पर्यटक हमारे राज्य में आएगा? अगर ‘‘लूट और झूठ’’ से झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को फुर्सत मिले तो बहन-बेटियों की सुरक्षा पर सरकार ध्यान दे! ठस संगीन जुर्म के दोषियों पर कठोर से कठोर र्कारवाई सुनिश्चिम जिला प्रशासन करें. वहीं भाजपा विधायक अमित मंडल ने दुमका एसपी को हटाने की मांग की है.
देर रात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना अंतर्गत कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार देररात स्पेन की महिला पर्यटक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से स्थानीय लोग सन्न हैं. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश की जा रही है.
महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म
बताया गया है कि 28 वर्षीय पीड़ित महिला और उसके पति ने दिन में बाइक राइडिंग की. रात होने पर शहर से दूर एक शांत स्थान पर टेंट लगाकर सो गए. कुछ समय बाद महिला टेंट से बाहर निकली तो उसे छह-सात लोगों ने दबोच लिया और कुछ दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद सभी भाग गए. महिला रोते हुए टेंट पहुंची और पति को आपबीती सुनाई. इसके बाद दोनों बाइक से 45 किलोमीटर का सफर कर दुमका में पुलिस के पास पहुंचे.
निशिकांत दुबे ने सरकार एवं प्रशासन को कठघरे में किया खड़ा
पुलिस का कहना है कि पर्यटक महिला को तत्काल सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराने के साथ अधिकारियों को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस सुरक्षा में पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. एसपी खेरवार ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद बाकी आरोपितों को दबोचने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इस घटना पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दुख व्यक्त करते हुए चंपाई सोरेन सरकार एवं प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है.