धनबाद(DHANBAD): एग्जिट पोल्स आने के बाद भी झारखंड में सरकार बनाने को लेकर संशय बना हुआ है. यह संशय 23 नवंबर को रिजल्ट आने तक बना रहेगा. वैसे, झारखंड के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल्स एनडीए का पलड़ा भारी दिखा रहे है , लेकिन एक्सिस माय इंडिया ने झारखण्ड में इंडिया गठबंधन के जीत का दावा किया है. और यही एनडीए को टेंशन दे दिया है. हालांकि ज्यादातर पोल्स एनडीए के पक्ष में है. एग्जिट पोल के आंकड़े हर चुनाव के बाद सामने आते है. लेकिन हाल के कुछ चुनाव में एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए है. इसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस बार भले झारखंड में एनडीए के लिए पोल्स सकारात्मक हो, लेकिन एनडीए को अभी धैर्य रखना चाहिए.
दरअसल, लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव समेत कई चुनाव में एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में तो सभी एग्जिट पोल्स कांग्रेस को जीत का अनुमान लगाया था. लेकिन जब नतीजे आए तो कांग्रेस हैरान रह गई. बीजेपी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बना ली. इसके बाद सर्वे एजेंसियों पर भी सवाल खड़े होने लगे. लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स बीजेपी को 370 से अधिक सीट जीतने का अनुमान लगाया था. पूरा माहौल भी बीजेपी के पक्ष में बना हुआ था. जब एग्जिट पोल्स आए, तब भी 400 पार का नारा सही साबित होता दिख रहा था.
इतना ही नहीं, लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से अधिक दिखाया गया था. लेकिन 4 जून को जब नतीजे आए तो एनडीए बहुमत से दूर रह गया. अकेले बीजेपी को 240 सीटें आई. वही एग्जिट पोल्स के विपरीत प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस 99 सीट तक जीत गई. इसी तरह पिछले साल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की वापसी का अनुमान लगाया था. लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी की सरकार बन गई. इसके अलावा भी अतीत के कई एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो