गोड्डा(GODDA): गोड्डा जिले के तीन विधानसभा सीटों पर आगामी 20 नवम्बर को दुसरे चरण में चुनाव होना है. जिले के तीन विधानसभा सीटों में पोडैयाहाट, गोड्डा और महागामा विधानसभा आते हैं. वर्तमान में पोडैयाहाट और महागामा दो सीटों पर महागठबंधन का तो सिर्फ गोड्डा सीट पर बीजेपी का कब्जा है .गोड्डा विधानसभा सीट से NDA की तरफ से बीजेपी के अमित मंडल तो इंडिया गठबंधन से राजद के संजय यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. अमित मंडल ने दो दिन पहले अपना नामांकन कर दिया है, जबकि संजय यादव सोमवार 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. नामांकन के पूर्व शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय पर संजय यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारियां दी है.
गोड्डा सहित झारखण्ड से बीजेपी का हो जायेगा सूपड़ा साफ़
प्रेस वार्ता के दौरान संजय यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में कम से कम 70 सीटों पर महागठबंधन के उमीदवार जीतेंगे और बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. उन्होंने कहा गोड्डा में तो कोई कमल नहीं खिलेगा और फिर से लालटेन जलाने का काम गोड्डा की जनता करेगी.
संजय यादव दो बार गोड्डा विधानसभा सीट पर जीत चुके है चुनाव
इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने गोड्डा विधानसभा सीट दो बार जीतकर अपना कार्यकाल पूरा किया.पहली बार संयुक्त बिहार के समय वर्ष 2000 में जीते जिसके बाद झारखण्ड अलग हुआ था, उसके बाद वर्ष 2009 में वे जीते थे .इसके अलावे 2005,2014 और 2019 में बीजेपी के हाथों इन्हें शिकस्त मिली थी.
इस बार भी संजय यादव का पलड़ा हो सकता है भारी!
यूं तो गोड्डा विधानसभा की सीट पर हमेशा से झारखण्ड बनने के बाद बीजेपी और राजद के बीच सीधा मुकाबला होता आया है.इस बार भी इन्ही दोनों के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना बेशक जताई जा रही है.मगर इस बार मैदान में टाइगर जयराम महतो की पार्टी JLKM ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. जयराम सेना की तरफ से परिमल ठाकुर ने भी अपना नामांकन किया है. अगर गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के कुडमी मतदाता और ब्राह्मण और वैश्य समाज के मतदाता जयराम महतो की तरफ एकत्रित हुए तो फिर बीजेपी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता और इसका सीधा लाभ संजय यादव को मिल सकता है.
रिपोर्ट-अजीत