टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें झारखंड के अधिकतर सिटों पर भाजपा आगे चल रही है. पहले राउंड में रांची से संजय सेठ 36135वोट से आगे चल रहे है. वहीं पलामू से विष्णु दयाल राम 30698 वोट से आगे. वहीं गोड्डा से निशिकांत दुबे से36135 वोट से आगे, राजमहल से जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा आगे चल रहे है. वहीं बात जमशेदपुर से विद्युत बरन महतो 38667 वोट से आगे. हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल 12386 वोट से आगे. गिरिडीह लोकसभा सीट से चंद्रप्रकाश चौधरी 4100 आगे. दुमका में 11295 से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन आगे चल रही है.
अगले 3 घंटे में नई सरकार की स्थिति हो जाएगी साफ
बता दें कि झारखंड में चार चरणों पर मतदान हुआ था. जिसमें पहला चरण खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू में हुआ था. वहीं दूसरे चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर हुआ था. तो वहीं 25 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, और गिरीडीह में मतदान हआ था. वहीं आंतिम चरण में संथाल परगना प्रमंडल में मतदान हुआ था. जिसमें दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट पर हुआ था. यहां ध्यान रहे कि लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में एनडीए 290, I.N.D.I.A. 220 सीटों पर आगे चल रहा है. बता दें कि पहले पोस्टल बैलट गिने गए. अब EVM से मतगणना चल रही है. वहीं अगले 3 घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है.