धनबाद(DHANBAD) | झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि मंगलवार को घोषित कर दी गई. झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. काउंटिंग 23 को की जाएगी. धनबाद में 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे. लोग प्रतीक्षा कर रहे थे कि चुनाव की तिथि कब घोषित होगी, लेकिन अब घोषणा हो गई है. झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. इस बार झारखंड का चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण होगा. अब तक के संकेतों के हिसाब से एनडीए में भाजपा, आजसू और जदयू का गठबंधन रहेगा. लोजपा (रामविलास) को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
इधर, एनडीए का मुकाबला इंडिया ब्लॉक से होगा. इंडिया ब्लॉक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस ,राजद और माले शामिल रहेंगे. 2019 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. इस गठबंधन को झारखंड की 81 सीटों में से 47 सीटें मिली थी और हेमंत सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. बीजेपी को केवल 25 सीट पर ही संतोष करना पड़ा था. उस समय के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव हार गए थे. इस सीट के परिणाम में झारखंड में बड़ा बदलाव कर दिया था.
5 सालों से झारखंड में गठबंधन की सरकार है, लेकिन एक उलट फेर तब देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनवरी 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. जून महीने में हेमंत सोरेन जमानत पर रिहा हो गए. इसके बाद झारखंड में दोबारा सियासी उलट फेर देखने को मिला. चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद हेमंत सोरेन ने फिर झारखंड में मुख्यमंत्री की शपथ ली. इसके कुछ दिनों बाद चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में चले गए. अब वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ चुनाव प्रचार में जुटे हुए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो