देवघर(DEOGHAR):देवघर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव 20 नवंबर को होना है.सभी प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के नेता चुनावी सभा को संबोधित कर वोट मांग रहे है.इसी कड़ी में हेमंत सोरेन ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी हाफिजुल हसन के पक्ष चुनावी सभा को संबोधित किया और विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया.हेमंत सोरेन ने पुनः गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.
बीजेपी cnt spt को खत्म करना चाहती है
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी ucc लगाकर आरक्षण समाप्त करना चाहती है.झारखंड में गद्दी पर बैठते ही cnt-spt को समाप्त और संविधान को खत्म करना चाहती है.अभी चूनावी माहौल है बीजेपी धन बल की बदौलत दिग्भ्रमित कर लोगो को बरगला रही है.बीजेपी सिर्फ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है इतना ही नहीं अब ये घर घर माहौल खराब कर रही है.हेमंत ने कहा बीजेपी व्यापारी है और ये लोग देने वाले नही लूटने वाले होते हैं.
काम किया हूँ इसलिए हक़ से वोट मांग रहा हूँ-हेमंत
हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि 2019 में हमारी सरकार बनते ही दो साल कोरोना काल मे गुजर गया.इस दौरान हमारी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से उनका घर वापसी करवाया.मुफ्त में मुख्यमंत्री दाल भात योजना चलाया.पिछले 4 वर्षों में सखी मंडल महिलाओं को 11 हज़ार करोड़ रुपये दिए.इसके बाद मईया सम्मान योजना की चार क़िस्त भी भेजी गई.सरकार बनते ही दिसंबर से यह राशि 1हजार से बढ़कर 25 हजार हो जाएगी.हेमंत ने कहा कि झारखंड में दुबारा गठबंधन की सरकार बनना तय है.हेमंत ने कहा कि जनता के लिए काम किये है और कुर्बानी दी है इसलिए इस बार के चुनाव में हक़ से वोट मांग रहा हूँ.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा