लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है.आज डीसी और एसपी की देखरेख में वेयर हाउस से ईवीएम, वीवीपैट और मतदान समाग्रियों का मिलान करके मतदान कर्मी अपने निर्धारित कलस्टर रवाना हो गए.
ईवीएम वीवीपैड लेकर मतदान कर्मी लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना
सबसे पहले पठारी क्षेत्र पेशरार के लिए ईवीएम वीवीपैड लेकर मतदान कर्मी लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए. पहली बार मतदान कराने जाने वाली महिला मतदान कर्मियों में काफी उत्साह है. इन्हें मतदान प्रक्रिया को लेकर इस बात की खुशी है कि अपना वोट पहले देने के बाद झारखंड के नवनिर्माण के लिए ये मतदान कराने की ड्यूटी निभाएंगे.
पढ़े डीसी, एसएसपी ने क्या कहा
डीसी ने कहा कि सभी बूथ आदर्श है और वेव कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. जहां वेव कास्टिंग संभव नहीं है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी बूथ में विधि व्यवस्था बाधित न हो.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन