धनबाद(DHANBAD) | परिस्थिति ने ही सही, कल्पना सोरेन को राजनीति में कदम रखने को मजबूर किया. लेकिन अब वह धीरे-धीरे हर क्षेत्र में आगे -आगे निकल चुकी है. बुधवार को झारखंड में दूसरे चरण की हुई वोटिंग की ही अगर बात की जाए ,तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट सीट पर मतदान का प्रतिशत घटा है, जबकि कल्पना सोरेन की सीट गांडेय पर मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. जानकारी के अनुसार बरहेट में 1.07 प्रतिशत मतदान कम हुआ है, जबकि गांडेय में 3.88% मतदान बढ़ा है. यह अलग बात है कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक अद्भुत रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर वोट पड़े. शहरी क्षेत्र भले ही पिछड़े रहे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों ने राजनीतिक पंडितों को भी कुछ ना कुछ सोचने को मजबूर कर दिया है. अद्भुत इस मायने में भी रहा कि झारखंड में पहली बार सिर्फ दो चरणों में वोटिंग हुई.
झारखण्ड में पहली बार हुई है दो चरणों में वोटिंग
जबकि 2005 में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 2009, 2014 एवं 2019 में पांच चरणों में चुनाव हुआ था. 2024 के चुनाव के बाद परिस्थितिया ऐसी बानी है कि एग्जिट पोल करने वाले भी एकमत नहीं हो सके. कई तरह के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं, जिसमें कोई एनडीए को जीत दिला रहा है, तो कोई इंडिया ब्लॉक को विजई बना रहा है. वैसे, चुनाव के बाद कौन क्या कहा- बोली में कितना आत्मविश्वास था और आगे के लिए कितना कोई निश्चित है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे चरण के मतदान के बाद दावा किया कि एनडीए गठबंधन शानदार बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 3 महीने से झारखंड में घुमा हूं, जनता की आंखों में परिवर्तन की ललक दिखी है. पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जनता ने एनडीए गठबंधन को वोट किया है.
झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा. उन्होंने इंडिया गठबंधन के पूर्ण बहुमत का दावा किया है. कहा है कि बुजुर्ग, युवा, श्रमिक, महिला, किसान सभी ने इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद गठबंधन को दिया है. आधी आबादी ने अपने अधिकार के लिए वोट किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार जा रही है और एनडीए की सरकार आ रही है. दावा किया है कि एनडीए गठबंधन को 51 से अधिक सीटें मिलेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डरे हुए है. उनकी लोकप्रियता कम हुई है. बरहेट का रिजल्ट भी चौंकाने वाला हो सकता है. हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में गए पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा है कि इस बार परिवर्तन तय है. सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में उन्होंने आमजन को धन्यवाद कहा है. लिखा है डाले गए वोटो से भाजपा के प्रति रुझान देखने को मिला है. भाजपा सरकार राज्य के विकास तथा यहाँ रहने वाले हर व्यक्ति के लिए बेहतर जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगी.
पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई के लिए लोगो ने किया है वोट
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि लोगों ने इस चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई को सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ मतदान किया है. राज्य की जनता ने झारखंड के विकास के लिए वोटिंग की है. 23 नवंबर को परिणाम ऐतिहासिक होंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. पहले फेज के चुनाव की तरह ही दूसरे फेज के चुनाव में भी गठबंधन, एनडीए पर भारी पड़ा है. हमारी 51 सीटों पर जीत निश्चित है. जो भी हो, लेकिन बाबूलाल मरांडी भी 51 सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं, तो गुलाम अहमद मीर भी 51 सीट पर जीत का दावा कर रहे है. अब देखना होगा कि 23 नवंबर को क्या परिणाम सामने होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो