जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड के कुल 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव संपन्न हो चुका है, तो वहीं अब दूसरे चरण को लेकर सभी पार्टियां अपना दम खम दिखाने में लगी है. 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होगी.वहीं पहले चरण के खत्म होने के बाद जीत हार का आकलन शुरु हो गया है.
बहरागोड़ा प्रत्याशी समीर महंती ने सभी सीटों पर जेएमएम की जीत का किया दावा
आपको बताये कि बहरागोड़ा विधानसभा के इंडिया गठबंधन झामुमो के प्रत्याशी समीर महंती चैन और सकून की चाय की चुस्की ले रहे है. चाय पीते पीते लोगों से मेल मिलाप के साथ अपनी जीत का भी आकलन लगाने में जुटे है. लोग बताते है कि दादा जीत तो आपकी ही होगी.जीत का भरोसा लिये समीर महंती बताते हैं कि जब पहला फेज चुनाव अच्छा रहा तो दूसरा फेज चुनाव भी बेहतर होगा. कोल्हान के 14 सीटों पर सभी झामुमो के प्रत्याशी की जीत होगी.
समीर महंती ने प्रशासन और मतदाताओं का किया धन्यवाद
इससे पहले समीर महंती ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर जनता और प्रशासन दोनो को धन्यवाद दिया है. इस बार चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाएं जागरूक हो रही है .वोट के प्रति उन्हें जागरूक करने में हेमंत सरकार के साथ साथ हमारी भी कोशिश रही, जो कामयाब रही .
रिपोर्ट: जमशेदपुर ब्यूरो