रांची (RANCHI): स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर की गई हत्या. मामले को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि मामले के उद्भेदन को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा. जो भी लोग इस घटना में संलिप्त है वह बच नहीं सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है. लगातार पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी शिकायतें मिलती रहती है. उन्होंने साफ लफ्जे में कहा कि आप अपने कार्य प्रणाली में सुधार ले. नहीं तो आप रांची क्या कही भी कोई जिला में रहने लायक नहीं रहेंगे.
कांके रिंग रोड से बरामद किया गया दरोगा का शव
आपकों बता दें कि स्पेशल ब्रांच यानी विशेष शाखा में पदस्थापित दरोगा अनुपम कुमार कच्छप का शव आज सुबह कांके के रिंग रोड से बरामद किया गया था. इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. जैसे ही इसकी जानकारी रांची पुलिस को मिली. वहीं एसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. शव को रिम्स लाया गया.
एफएसएल की टीम घटनास्थल पर कर रही मुआयना
वहीं इस मामले में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल का मुआयना कर रही है. स्पेशल ब्रांच के वरीय अधिकारी भी रिम्स पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे
स्पेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या की खबर सुनकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी रिम्स पहुंचे. उन्होंने मृतक दरोगा के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा से जानकारी ली. उन्होंने कहा की राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इस सरकार में पुलिस का कोई इकबाल नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस हत्याकांड की जांच तत्परता से करने को कहा.