जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड में इन दिनों लगातार साईक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पूरे झारखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है, तो वहीं जमशेदपुर में भी तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से चाण्डील डैम का दो गेट को खोल दिया गया है.जिससे स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे नदी किनारे रह रहें लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित जगहों पर जाने की नसीहत दी गई है.
अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
वहीं डीसी ने सभी निकायों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है. धीरे धीरे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी को अलर्ट मोर्ड पर रहने को कहा गया है. नदी के निचले इलाकों मे रहनेवाले लोगों को प्रशासन की ओर से सावधान कर दिया गया है फिलहाल चाण्डील डैम से दो फाटक खोला गया है, जरूरत पड़ने पर और भी फाटक खोला जा सकता है.
चांडिल डैम के दो गेट खोलने से बढ़ा बाढ़ का खतरा
वहीं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से ईलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट कर दिया है. ताकि नदी मे पानी बढ़े तो किसी प्रकार से जान माल का नुकसान नहीं हो, जिसे देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है.स्वर्णरेखा नदी उफान पर है.पिछले सप्ताह तक नदी सूखी हुई थी, लेकिन बारिश के कारण आज नदी लबालब हो चुकी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+