रांची(RANCHI): NEET परीक्षा पेपर लीक का तार अब झारखंड से जुड़ गया है.देवघर से छ शातिर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस पेपर लिंक का तार देवघर,हजारीबाग और रांची से सामने आया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.सूत्रों की माने पेपर लीक का मास्टर माइन्ड सिकंदर का लिंक रांची से है. सिकंदर के बेटे की रांची में एक दुकान है. अब पुलिस इस पूरे कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है.साथ ही रांची के छात्रों का भी ब्योरा खंगालने में लगी है. आखिर जिसके पास पेपर पहले पहुंचा उन्हे कैसे मिला.
Infinity Sports नामक दुकान सिकंदर के बेटे होमी आनंद का
सिकंदर यादव की गिरफ़्तारी हो चुकी है. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में खुलासे हो रहे है. इस बीच ही रांची से कनेक्शन सामने आया है. पुलिसिया जांच में यह भी बात सामने आई है कि हरमू स्थित Infinity Sports नामक दुकान सिकंदर के बेटे होमी आनंद की है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है.अब पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच का रही है. हो सकता है कि Infinity Sports के मालिक होमी आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.
अभिषेक ने 40 लाख में पेपर खरीदा
इसके अलावा रांची के अभिषेक कुमार को भी पुलिस तलाशने में जुटी है. बताया जा रहा है कि अभिषेक ने बिहार के सिंकन्दर से जुड़े एक व्यक्ति से 40 लाख में पेपर की खरीददारी की थी. अब अभिषेक ने कितने छात्रों को पेपर दिया यह तो जांच के बाद ही खुलासा हुआ है. अभिषेक का नाम सिकंदर ने ही पुलिस को पूछताछ में बताया है.इसके अलावा बिहार के गया, समस्तीपुर और पटना के छात्रों को भी पेपर की बिक्री की गई है.
सिकंदर और अभिषेक के बीच कितनी कड़ी
रांची के अभिषेक आखिर कैसे सिकंदर तक पहुंचा इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. संभवत रांची में पेपर लीक में सिकंदर का बेटा होमी आनंद का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि झारखंड में हजारीबाग सेंटर से प्रश्न पत्र लीक किया गया था. उसके बाद ही इसकी बिक्री की गई है. इस पूरे खेल में अब कई लोग पुलिस के रडार पर आएंगे,और एक बड़ा खुलासा इस पूरे पेपर लीक में हो सकता है.
कौन है इस पूरे खेल का मास्टर माइन्ड
इस पूरे पेपर लिंक में संजीव मुखिया उर्फ लूटन मेन कड़ी है. बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. पहले यह सरकारी विभाग में चपरासी की नौकरी करता था. बाद में नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रखा और मुखिया का चुनाव लड़ कर जीत का माला पहन लिया. राजनीति में आने के बाद इसके लिंक बड़े नेताओं से जुडने लगे. यही वजह है कि इसका रसूख बढ़ता गया. और आखिर में पेपर लीक करने का खेल शुरू कर दिया. इसका बेटा संजीव पहले से BPSC पेपर लीक मामले में जेल में बंद है.