देवघर(DEOGARH): झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू ने आज मंगलवार को देवघर के बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. दोनों नेता आज अहले सुबह देवघर पहुंचे. परिसदन में कुछ देर रुकने के बाद दोनों नेता और जिला के कांग्रेस नेताओं के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा मंदिर में केशव महतो कमलेश और प्रदीप बलमुचू को पुरोहितों ने पहले संकल्प कराया फिर गर्भगृह ले जाकर बाबा का जलाभिषेक करवाया.
वहीं, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष के अंत में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और नव वर्ष की मंगल कामना की. बाबा की कृपा से यह वर्ष इंडिया गठबंधन के लिए बेहतर रहा और आने वाले साल में भी यह सरकार झारखंड वासियों के विकास व खुशहाली के लिए अच्छे काम करेगी. बाबा बैद्यनाथ से झारखंड वासियों के सुख और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा