रांची(RANCHI): कर्नाटक चुनाव का रुझान अब आकड़ों में बदलने लगा है. इसमें कांग्रेस शुरू से ही बहुमत के आकड़ों को क्रोस कर आगे चल रही है. लेकिन अभी से ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. कांग्रेस इसे जनता की जीत बात रही है. वहीं बात भाजपा की करें तो भाजपा खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है. भाजपा नेता कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
यह जीत जनता की जीत है: राजेश ठाकुर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. यही कारण है कि कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि यह जीत जनता की जीत है.उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली के नारे लगा कर चुनाव को धार्मिक भावनाओं की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन बजरंग बली ने भाजपा को नकारते हुए साफ बोल दिया कि हम आस्था के लिए हैं ना की किसी चुनावी मैदान के लिए. राजेश ठाकुर ने यह जीत कर्नाटक की जनता की जीत बताई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ये कहा
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत लगा रहता है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा कि खत्म होती पार्टी को एक जीत से खुशी मिलती है तो अगले चुनाव में इसका जवाब मिल जाएगा. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड रूप से जीत की ओर बढ़ रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन