रांची(RANCHI) अब साइबर अपराधी लोगों के फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर आधार कार्ड नम्बर के जरिए लोगों के पैसों को उठा रहे हैं. हर दिन राज्य के किसी ना किसी के बैंक खाते के जरिए पैसा उड़ा रहे हैं. ऐसे ही एक ममले का खुलासा CID ने किया है.
1.5 लाख रुपये कराया वापस
अवध पोद्दार के खाते से 2.5लाख रुपए उड़ाया था. इस मामले में अवध के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद CID ने जांच शुरू किया. उसके बाद 1.5 लाख रुपये उन्हें वापस कराया.
AEPS सेंटर के माध्यम से हो रही थी पैसे की निकासी
आरोपी गणेश मंडल कई बैंक के CSP से लोगों के पैसे को उड़ाता था. अवध के फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर राज्य के विभिन्न AEPS सेंटर के माध्यम से पैसे की निकासी कर रहा था. उन्होंने इस मामले के आरोपी गणेश को असम से गिरफ्तार किया है.
डेटा को पूरी तरह से सेफ रखें
इस मामले में एसपी ने बताया कि कहीं भी पैसा निकासी करने जाते हैं तो अपने डेटा को पूरी तरह से सेफ रखें. किसी को भी अपना डाटा और आधार नंबर नहीं दें. उन्होंने कहा कि जहां आप पैसा निकासी कर रहे हैं पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें कि वह सेंटर पूरी तरह से सही है या नहीं. किसी निजी सेंटर पर पैसा की लेन देन ना करें.