रांची(Ranchi): तमिलनाडू में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों के शिकायत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा तमिलनाडू की स्थिति की जानकारी लेने के लिए झारखंड पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों के कुछ प्रतिनिधिमंडल को तामिलनाडू भेजा गया है. साथ ही सभी श्रमिकों से मिल कर किसी भी परेशानी ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है.
700 से 800 श्रमिकों से की गई बातचीत
झारखंड के मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री एवं श्रम विभाग ने, तमिलनाडु में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहाँ की स्थिति की जानकारी लेने के लिए झारखण्ड पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल को तमिलनाडु भेजा गया है. प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों और करीब 700 से 800 प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. विभागीय आदेशानुसार अन्य श्रमिकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जाँचदल चेन्नई से कोयम्बटूर रवाना हुई है.
श्रमिकों को जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड राज्य के विभिन्न प्रवासी श्रमिक समूहों से मुलाकात की तथा उन कार्यस्थलों का भी दौरा किया जहां से झारखण्ड के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रवासी श्रमिकों द्वारा संपर्क किया जा रहा था. प्रवासी श्रमिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें, तमिलनाडु एवं झारखण्ड सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर का संपर्क भी दिया जा रहा है. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, राँची लगातार प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में है. श्रमिकों का काउंसलिंग भी की जा रही है एवं श्रमिकों की सूची बनाई जा रही है. तमिलनाडु में मारपीट से संबंधित आ रहें अफवाहों से न घबराएं, यदि संदेह व समस्याएं हो, तो राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष रांची, झारखंड कॉल कर संपर्क करें.
हेल्पलाइन नंबर
9470132591
9431336427
9431336398
9431336472
9431336432
तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी नंबर
0421-2203313
9498101300
9408101320