रांची (TNP Desk) : झारखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में 12 मार्च को होगी. जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. बताया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक मंगलवार, दिनांक 12 मार्च, को अपराह्न 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में 6 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 40 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें वेतन भुगतान नियमावली में संशोधन और चाकुलिया डिग्री महाविद्यालय के निर्माण के लिए 55 लाख रुपये की स्वीकृति सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडा शामिल था. बताया जाता है कि 12 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्यवासियों के हित में कई घोषणाएं की जा सकती है. दरअसल, कुछ दिनों के बाद लोकसभा चुनाव का एलान होने वाला है. चुनाव आयोग के द्वारा घोषणा के होने बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जायेगा. इस दौरान किसी भी तरह की कोई घोषणाएं नहीं की जा सकती है.