टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- झारखंड में सियासी संकट तो एक मसला रहा ही है , अब यहां परीक्षा का पेपर लीक भी एक गंभीर विषय बनता जा रहा है. जिसके चलते छात्रों के भविष्य का सवाल उठ रहा है.अभी जेएसएसी सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब जैक की इंटरमीडियट परीक्षा के फिजिक्स के पेपर लीक होने के दावें किए जा रहे हैं.
फिजिक्स का पेपर लीक का दावा
पूर्वी सिंहभूम छात्रों ने ऐसी शिकायत की है. सोशल मीडिया एक्स के जरिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भी इसकी जानकारी दी गई है. परीक्षा देने वाले छात्रों की माने तो भौतिकी की परीक्षा शुक्रवार को दो बजे से ली जाने वाली थी. लेकिन, इससे पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि जो फिजिक्स के पेपर लीक हुआ और जिस सोशल मीडिया में हुआ, उसमे 2500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए थे.
जांच की मांग
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने पेपर लीक की बात को बेबुनियाद बताया और पूर्व सिहंभूम में शांतिपूर्ण तरीके से फिजिक्स की परीक्षा होने की बात कही. इधर, आजसू ने इस मामले की जांच की मांग की है और फिजिक्स की परीक्षा रद्द करने की बाते कही है. छात्रों ने फिजिक्स के पेपर सोशल मीडिया मे वायरल होने के आरोप लगाये हैं. इसकी कितनी सच्चाई है . इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा होता है, तो फिर उन छात्रों के सामने दिक्कत आयेगी, जिसने रात-रात भर परीक्षा की तैयारी की.