टीएनपी डेस्क : होली के माहौल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने लगभग 20 मिनट बातचीत की कई महत्वपूर्ण विषयों पर बाबूलाल मरांडी ने उनसे चर्चा की है.
जानिए किन मुद्दों पर बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री से की चर्चा
झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को निराशाजनक रिजल्ट हाथ लगा है. उसके बाद से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी झारखंड को लेकर बहुत उत्साहित नहीं रहा है.पूरी रणनीति ही एक तरह से गड़बड़ा गई जिस कारण से रिजल्ट खराब आ गया.अभी सदस्यता अभियान चलाया गया.इसे संगठन पर्व के रूप में जानते हैं. इधर झारखंड में पार्टी का संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम चल रहा है.बूथ और मंडल स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
बाबूलाल मरांडी हाल ही में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं. इस कारण उन्हें झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता मिली है. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के राजनीतिक हालात के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी. इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं के झारखंड में क्रियान्वयध को लेकर भी चर्चा हुई. पार्टी के संगठनात्मक विषय के बारे में भी प्रधानमंत्री को संक्षिप्त रूप से जानकारी दी गई.