रांची(RANCHI) - झारखंड बीजेपी के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.दिल्ली में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा करेगा. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा कई नेता दिल्ली गए हैं. प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो सकती है.
दिल्ली बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा जानिए
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी दिल्ली गई हैं. दिल्ली की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी शामिल होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी दिल्ली पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहली सूची के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी. मालूम हो कि प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक हो चुकी है. असम के मुख्यमंत्री ने पिछले 1 अगस्त को ही कहा था कि पहली सूची चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले घोषित कर दी जाएगी. आरक्षित विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहले होने की संभावना है.
इसके अलावा 21 सितंबर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के संबंध में भी पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा होगी. 30 सितंबर तक यह यात्रा पूरी कर लेनी है. भाजपा के सांगठनिक रूप से छह प्रमंडल में यह परिवर्तन यात्रा होगी. परिवर्तन यात्रा के लिए केंद्रीय नेता के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा झारखंड आ सकते हैं. इसके अलावा भाजपा शासित कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे.