TNP DESK राजनीत में सफल होने के लिए क्षेत्र में बने रहना पड़ता है चाहे परिस्थिति कैसी भी क्यों न हो. कुछ ऐसा ही दृश्य देवघर के चितरा में देखने को मिला है. दरअसल लगातार 10 साल तक सारठ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर प्रतिदिन क्षेत्र के लोगो की समस्या का समाधान करने के बावजूद वहाँ की जनता नकार देती है तो उस जनप्रतिनिधि को बहुत आघात लगता है. हम बात रंधीर सिंह की कर रहे है जो 2014 में पहली बार विधानसभा पहुँच रघुवर सरकार में मंत्री बने थे. उस दौरान विधानसभा का सत्र चले या न चले प्रतिदिन किसी भी समय क्षेत्र में पहुँच वहाँ की जनता के सुख दुख में शामिल होते थे. यह सिलसिला 2024 तक चलते रहा।इस बार के चुनाव में जनता इन्हें नकारते हुए 37429 मतों के भारी अंतर से हरा दी. हारने के बाबजूद रंधीर सिंह सभी गम भुलाकर जनता के सुख दुख में फिर से शामिल होने लगे है. बीती रात चितरा में अपने कार्यकर्ता सोनू यादव की शादी में न सिर्फ शामिल हुए बल्कि ऐसा डांस किया की सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया.The News Post के माध्यम से आप भी पूर्व मंत्री का डांस देख आनंद उठाए---
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा