टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली में बने झारखंड भवन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह के मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता और राज्य सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जानें झारखंड भवन की खासियत
दिल्ली में बने झारखंड भवन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित बंगला साहिब रोड पर बना है. बाहरी फिनिशिंग ग्वालियर हाइट सैंड स्टोन से की गई है जो भवन में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रतिबिंबित करती है, जिससे यह एक अद्वितीय और विशिष्ट केंद्र बन जाता है. इस G+7 भवन का कुल साइट क्षेत्रफल 2808 स्कावयर मीटर है. अतिथियों के लिए 45 गेस्ट रूम के साथ 18 सुइट रूम और 2 वीवीआईपी सुइट बनाया गया है.
यहां बताते चलें कि भवन को आधुनिक लुक दिया गया है और इंटीरियर भी शानदार बनाए गए हैं. बारिश का पानी की संचयन की व्यवस्था के साथ पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं बनायी गई है. साथ ही 100 से अधिक डबल कार की भी व्यवस्था दी गई है. बताते चलें कि इस भवन में झारखंड की संस्कृति की झलक पेश की गई है.
इस नए भवन के उद्घाटन से झारखंड राज्य के प्रशासनिक और विकास कार्यों को दिल्ली में और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी. यह भवन केंद्र सरकार के साथ राज्य के मामलों के बेहतर समन्वय में मदद करेगा और राज्य की योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाएगा.
2016 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था भूमि पूजन
यहां आपको बता दें कि 18 जनवरी 2016 को तत्कालीन राज्यपाल और देश की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने झारखंड भवन के लिए भूमि पूजन किया था.