रांची(RANCHI): राजधानी रांची के तमाड थाना क्षेत्र से पुलिस ने 4.30 करोड़ रुपये के डोडा को पुलिस ने जब्त किया है.117 बोरे में भर कर खूंटी से राजस्थान भेजने की तैयारी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और तमाड़ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई. जिसमें एक ट्रक से अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. इसे पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान कर अब इस पूरे नशे के सिंडिकेड का पता लगाने में लग गई है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस और स्पेशल ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना थी की खूंटी से तमाड़ के रास्ते अफीम(डोडा)की खेप राजस्थान भेजी जानी है. सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई. जिसमें देखा गया की ट्रक कंटेनर खूंटी की ओर से आगे बढ़ रहा है. जिसे रुकने का इशारा किया गया. गाड़ी को चेक करने के दरमयान देखा की 117 बोरा में डोडा रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को तुरंत थाना में लगवा दिया. वहीं चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक इसकी बाजार में कीमत चार करोड़ से अधिक है.इसे राजस्थान ले जाया जा रहा था. अब पुलिस इसे लेकर राजस्थान पुलिस से भी संपर्क कर नशे के तस्करों से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही खूंटी में किस जगह से इतनी बड़ी खेप को लोड किया गया है. साथ ही कौन कौन लोग इस पूरे नशे के खेल में शामिल है. उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.