रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन के बाहर सीढ़ियों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वे सरकार से युवाओं को पेंशन के साथ पांच लाख नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में लूट मची हुई है. हर तरफ चीख पुकार मची हुई है. बालू के लिए हाहाकार मचा हुआ है. सरकार चैन की नींद सो रही है. उसे किसी का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है. अब सरकार का समय पूरा हो चुका है. वे दोबारा सत्ता में नहीं आने वाले हैं.
वहीं सिमरिया विधायक किशुन दास ने कहा कि सरकार ने पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. कहा था कि नौकरी नहीं देने पर पांच से आठ हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा लेकिन पांच साल बीतने को हैं. अब तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है.