धनबाद(DHANBAD): धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव प्रचार रोचक दौर में पहुंच रहा है.मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी धनबाद की झरिया और बाघमारा में चुनावी सभा करेंगे. झरिया और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में महिला उम्मीदवार अपने पति के आसरे चुनाव प्रचार कर रही है. तो बाघमारा में छोटे भाई के भरोसे शत्रुघ्न महतो चुनाव प्रचार कर रहे है. झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह की होर्डिंग में उनके दिवंगत पति नीरज सिंह की बड़ी तस्वीर है. तो झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह लगातार दूसरी बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही है. रागिनी सिंह की होर्डिंग में पीएम मोदी के साथ संजीव सिंह का भी बड़ा फोटो है.
सिंदरी सीट से भाजपा की प्रत्याशी तारा देवी के होर्डिंग में भी उनके पति इंद्रजीत महतो की बड़ी तस्वीर है. सिटिंग विधायक इंद्रजीत महतो पिछले कई वर्षों से हैदराबाद के अस्पताल में इलाज करा रहे है. तारा देवी के प्रचार गाड़ी पर लिखा है- सिंदरी के अधूरे सपने को पूरा करना है. बाघमारा सीट से भाजपा ने इस बार शत्रुघ्न महतो को उम्मीदवार बनाया है. यहां से उनके भाई ढुल्लू महतो विधायक थे. अब वह सांसद बन गए है. शत्रुघ्न महतो अपने भाई की लोकप्रियता पर भरोसा जता रहे है.
होर्डिंग और प्रचार गाड़ी में ढुल्लू महतो की भी तस्वीर है. वैसे तो धनबाद के छह विधानसभा सीट भाजपा के लिए भी महत्वपूर्ण है, तो इंडिया गठबंधन के लिए भी. भाजपा 2019 के रिकॉर्ड को पार करना चाहेगी, तो इंडिया गठबंधन उसे रोकने का हर प्रयास कर रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में धनबाद, निरसा, सिंदरी और बाघमारा भाजपा के खाते में गई थी. तो झरिया सीट कांग्रेस के पास है. टुंडी सीट से झामुमो की जीत हुई थी. इस बार निरसा सीट से भाजपा ने सिटिंग विधायक पर ही भरोसा जताया है. धनबाद सीट से भी भाजपा के राज सिन्हा ही उम्मीदवार है. झरिया सीट से कांग्रेस ने सिटिंग विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पर भरोसा किया है.
तो सिंदरी सीट से भाजपा ने बीमार चल रहे सिटिंग विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बाघमारा सीट से ढुल्लू महतो के सांसद हो जाने के बाद उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. बाघमारा मेंचुनावी लड़ाई पुराने पैटर्न पर ही लड़ी जा रही है. सिर्फ उम्मीदवार बदला है. बाकी सब कुछ पुराने ढंग पर ही चल रहा है. धनबाद सीट पर भी कांग्रेस ने इस बार उम्मीदवार बदल दिया है. अजय दुबे को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. तो सिंदरी सीट पर चुनाव लड़ते रहे मासस के आनंद महतो के बेटे बबलू महतो इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार है. निरसा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व विधायक अरूप चटर्जी है. कुल मिलाकर देखा जाए तो धनबाद के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो