टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न हो चुका है. पहले चरण की कुल 43 सीटों पर प्रत्याशी ने अपने दम खम जीतने के लिए लगा दिया वहीं मतदातों ने भी अपना काम कर दिया है. अब ईवीएम मशीन में सभी प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है. 23 नवंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और परिणाम स्वरूप जिन्न निकल कर प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला करेगा.
20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव
वहीं दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होने वाला है. दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत लगा दी है.38 सीटों में कोयलांचल और संथाल परगना की सीट भी शामिल है.कोलांचल की बात करें तो कोलंचन के तीन जिले धनबाद, गिरिडीह और बोकारो की कुल 16 विधानसभा सीटों में शामिल है तो वहीं संथाल परगना के 6 जिलों के 18 विधानसभा सीटों पर काफी अहम है.
कोलयंचल में इन दो महिला मंत्रियों के बीच कांटे की टक्कर
संथाल परगना कोयलांचल के सीटों की बात करेंगे जहां महिला उम्मीदवारों को राजनीतिक दलों ने मैदान में उतारा है.इस बार का चुनाव दो महिला मंत्रियो के भी भाग्य का फैसला करेगा. दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी इसमें शामिल है. संथाल में तीन महिला प्रमुख चेहरे है, जिनमें दीपिका पांडेय सिंह, डॉ लुईस मरांडी और सीता सोरेन शामिल है तो कोयलांचल में विधायक अर्पणा सेनगुप्ता निरसा से, तारा देवी सिंदरी से ,दोनों भाजपा की, झरिया से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, भाजपा से रागिनी सिंह तो बोकारो से कांग्रेस की स्वेता सिंह शामिल है.
इस बार झारखंड में हर बार से अधिक महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है
इस बार का झारखंड विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है, क्योंकि इस बार के चुनाव में सबसे अधिक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है. यानि इस बार महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या 128 है.जबकि 2019 में 127 महिला उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रही थी. 2014 में 111 तो वहीं 2009 में 107 महिला उम्मीदवार थी.