टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-झारखंड सरकार ने केन्द्र से कोल रॉयल्टी के देढ़ लाख करोड़ रुपए बकाया पैसे की मांग की है. यह मांग झारखंड सरकार में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में ये मुद्दा उठाया और बकाया पैसे देने की गुजारिश की. दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री आर.के सिंह के साथ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ दो दिनी बैठक के समापन में ये बाते उठाई गई. कोल रॉयल्टी के पैसे नहीं मिलने से आ रही दिक्कतों को लेकर मिथलेश ठाकुर ने अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी.
1.5 लाख करोड़ बकाया पैसे की मांग
इस मीटिग में ऊर्जा की जरुरते और बिजली कैसे हर जगह मुहैया हो, इसे लेकर दो दिन तक मंथन और चिंतन चलता रहा. मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि झारखंड में मुख्यमंत्री उज्जवल योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत 1500 करोड़ रुपए की लागत से गांव और शहरों के अविधुतीकृत स्थानों, टोलों और घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह से मिथलेश ठाकुर ने कहा कि, झारखंड के गांव-गांव में बिजली पहुंचने की राज्य सरकार की इस मुहिम में पैसे की जरुरत पड़ेगी, लिहाजा इसमे मदद की दरकार है. अगर केन्द्र सरकार कोल रॉयल्टी मद के बकाया पैसे का भुगतान कर देगी, तो झारखंड में विकास के काम सुचारु रुप से चल सकेंगे. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि, जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई करेंगे.
इन बातों के अलावा मीटिंग में मिथलेश ठाकुर ने सोलर रुफटॉप पर स्वीकृत भार से अधिक सोलर प्लांट लगाने के लिए नियम बनाने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने सोलर रुफटॉप के महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे बढ़ावा देने की बात कही. इस बैठक में जेयूएसएनएल के एमडी केके वर्मा, जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक वाणिज्य रिषीनंदन मौजूद रहें.
झारखंड में बन रहे ट्रांसमिशन लाइन पर चर्चा
मिथिलेश ठाकुर ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के झारखंड में बिछाये जा रहे ट्रांसमिशन लाइन पर भी चर्चा की. जिसमे उन्होंने बताया कि 2012 से इस पर काम चल रहा है. लेकिन, अभी तक ये पूरा नहीं किया जा सका . काम धीरे होने के चलते अभी तक पलामू और लातेहार जिलों में जरुरत के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन का काम जल्द पूरा करें. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह ने कहा कि इस मसले पर जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे.