धनबाद(DHANBAD): ट्रांसफार्मर आया तो उद्घाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने की. ट्रांसफॉर्मर चार्ज हुआ और बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो उसका लोकार्पण भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया. मतलब एक ही ट्रांसफार्मर का उद्घाटन दो बार और वह भी रघुकुल और सिंह मेंशन की बहुओ द्वारा. मामला झरिया के धनुडीह का है. घनुडिह माडा कॉलोनी में पिछले डेढ़ महीने से ट्रांसफार्मर खराब था. 3 दिन पहले ट्रांसफार्मर जब बिजली घर लाया गया तो इसका उद्घाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया. उसके 3 दिन बाद रविवार को 400 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर की मरम्मत हो जाने के बाद स्विच दबाकर विद्युत चालू करने का काम भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया. इस इलाके का ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ महीने से खराब था. इस कारण कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित थी. 10,000 लोग बिजली के लिए तरस रहे थे. किसके प्रयास से यह ट्रांसफार्मर मिला और लगा, यह तो कहना कठिन है लेकिन एक ही ट्रांसफार्मर का 3 दिन में दो बार उद्घाटन और लोकार्पण झरिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रघुकुल समर्थक और सिंह मेंशन समर्थक के बीच तनाव बरकरार
बता दें कि अभी झरिया दोनों परिवारों के बीच का राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है. 8 जनवरी को सिंह मेंशन समर्थक सोनू सिंह को तीसरा क्षेत्र में गोली मारी गई थी. गोली मारने का आरोप रघुकुल के पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह सहित अन्य पर लगा है. जिस सोनू सिंह को गोली लगी है वह सिंह मेंशन का समर्थक बताया जाता है. सोनू सिंह अभी कोलकाता के अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है, हालांकि उसकी हालत में सुधार बताई जा रही है. इधर ,झरिया के सिंह नगर गुलगुलिया पट्टी में कांग्रेस यानी रघुकुल समर्थक और भाजपा यानी सिंह मेंशन समर्थक के बीच तनाव बरकरार है. यहां हुई झड़प में सिंह मेंशन समर्थक निरंजन तांती की मौत हो गई थी. इस बीच रविवार की रात इलाके में बम विस्फोट की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फोड़े गए बम के अवशेष को देखा, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह बम नहीं, पटाखा छोड़ा गया था .वहां के निवासियों को पुलिस ने आश्वस्त किया कि डरने की कोई बात नहीं है. पुलिस नजर बनाए हुए हैं.
कब थमेगा दो परिवारों के बीच का राजनीतिक विवाद
इस मामले को लेकर सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह आक्रामक है. उन्होंने पुलिस की शिकायत सांसद पशुपतिनाथ सिंह की मौजूदगी में धनबाद पहुंचे महामहिम से भी की थी. इतना ही नहीं, इस घटना की मातमपुर्सी के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश झरिया पहुंचे और मृतक के घर भी गए और कहा कि झरिया में जंगलराज कायम हो गया है. उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. देखना है झरिया में दो परिवारों के बीच जो राजनीतिक विवाद छिड़ा हुआ है यह कहां जाकर थमता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद