रांची(RANCHI):झामुमो भाजपा पर तिलमिलायी हुई है, अगर भाजपा कुछ करें तो गहरी चोट जेएमएम को पहुँचती हैं. दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के हज़ारीबाग़ पहुँचे थे जहाँ उन्होंने परिवर्तन यात्रा का समापन कर हज़ारों लोगों को संबोधन किया. इधर, पीएम के झारखंड दौरे पर इंडी गठबंधन कई सवाल खड़े करते कर रही हैं. बता दे कि झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी 15 दिन बाद फिर से झारखंड आए हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को षड्यंत्र यात्रा बताया
जिन्हें स्वतंत्रता सेनानी का नाम नहीं पता वो कर रहे आदिवासी महिलाओं की बात
सुप्रियो भट्टाचार्य ने तीखे तहजे में भाजपा पर वार करते हुए कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री जमशेदपुर गए थे तब उन्होंने झारखंड के कई वीर योद्धाओं का नाम लिया था, क्योंकि हेमंत सोरेन ने वीर सेनानी के नाम पर कई योजना चलाई है. जिसके बाद भाजपा को एहसास हुआ कि कोल्हान में कई सेनानी थे, जो आदिवासी के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था कि हज़ारीबाग में कौन स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आदिवासियों के हक के लिए लड़ाई लड़ी थी, लेकिन यह लोग मंच से आदिवासी महिलाओं की बाते कर रहे हैं.
भाजपा आदिवासी मूलवासी से डर गई
सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर एक ओर वार करते हुए कहा यह लोग आदिवासी मूलवासी से डर गए है. हजारीबाग में इनका बौखलाहट इस बात का प्रतीक है कि वह कितने हताश है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस कारण वह अधिकारियों की ट्रांसफर और पेपर लीक की बातें कर रहे हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा OBC आरक्षण को समाप्त कर घुसपैठियों को देने की कोशिश कर रही हैं.
झारखंड की जनता ने भाजपा के आदिवासी सीटों में फैला दिया मिट्टी
इस दौरान झामुमों ने भाजपा के परिर्वतन यात्रा पर फिर से तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को याद होगा कि लोकसभा चुनाव में अमित शाह खूंटी में आए थे. तब उन्हें आंदोलनकारी और शहीदों के गांव की मिट्टी लेकर घड़े में भरा था. लेकिन झारखंड की जनता ने उनकी सभी आदिवासी सीटों में मिट्टी फैला दिया, फिर यह लोग यही कर रहे है. घड़े में मिट्टी भरने का लेकिन, जहां से उन्होंने मिट्टी लिया है वो गढ्ढा अब भाजपा का इंतज़ार कर रहा है