पाकुड़ (PAKUR) : झारखंड के कई जिलों से मंदिरों में चोरी की घटना सामने आ रही है. ताजा घटना पाकुड़ से सुनने में आई है. यहां नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में देवी देवताओं के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं. चोरी करने वाले अपराधी सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
मंदिर में चोरी की इस घटना के बारे में और जानकारी लीजिए
पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र स्थित शीतला मंदिर परिसर में चोरी हुई है. शहर में यह एक बड़े मंदिर परिसर के रूप में जाना जाता है, जहां भगवान के अनेक रूप की पूजा होती है. माता शीतला की पूजा के अलावा यहां पर भगवान शंकर और शाकंभरी माता के भी मंदिर हैं. मंदिर परिषद में मां शाकंभरी माता के लाखों रुपए के गहने अपराधियों ने चोरी कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि सन्नाटा होने की वजह से चोरों ने घटना को अंजान दिया है. यह घटना बीती रात हुई है, चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी के कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किए और लगभग 10 लाख के गहने चुराकर भाग गए.
पुलिस सो रही थी और चोर गहने चुराकर भाग गए
पुलिस प्रशासन की हालत तो ऐसी है कि इस मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट भी है. बावजूद इसके चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर ज्यादा आक्रोश है कि आखिर रात में पुलिस कर क्या रही थी. फिर ऐसी पुलिस की क्या जरूरत जब अपराधी घटना को अंजाम दे दे और वह सोती रह जाए. चोरी की इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय निवासी मनोज कुमार के अनुसार अगर जल्द से जल्द चोरी के इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.