गिरिडीह (GIRIDIH): डुमरी उपचुनाव को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आरही है. वैसे ही इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क तेज कर दिया है.इंडिया गठबंधन के सभी दल पूरी ताकत डुमरी के जंग में झोंक रहे है.साथ ही जीत का दावा कर रहे है. इसी कड़ी में JDU प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खिरू महतो भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेबी देवी के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर उन्हे पूरी तरह से डुमरी में अपनी ताकत झोंकने का निर्देश दिया. इस दौरान खिरू महतो भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावार दिखे.
उन्होंने लोगों कहा कि बेबी देवी की जीत को लेकर वह काफी आस्वस्त है 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन ही झारखंड में सरकार बनाएगी. झारखंड में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है,2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में और मजबूत स्थिति में इंडिया गठबंधन सामने आएगी.खिरू ने कहा कि ने कहा कि डुमरी की जनता स्व जगरनाथ महतो के काम पर वोट करेगी. वह जनता के सेवक थे और उनके बेटे के जैसा काम करते थे. लोगों की सेवा करते हुए वह दुनिया से चले गए लेकिन आज भी वह हमसब के बीच मौजूद है.
उन्होंने कहा कि डुमरी और 2024 में हार का आभास भाजपा को हो गया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा परेशान किया जा रहा है. हेमंत सोरेन सरकार गरीब दलित आदिवासी के उत्थान के लिए बेहतर काम कर रही है लेकिन यह बात भाजपा के लोगों को पच नहीं पा रहा है. ऐसे लोगों को अब जनता भी पहचान गई है. चुनाव में करारा जवाब देने की तैयारी में है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार