चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट से लगातार हमारे सुरक्षा पर घायल हो जा रहे हैं.पिछले दिनों तीन बार आईईडी ब्लास्ट में हमारे लगभग आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हो चुके हैं. कुछ तो गंभीर स्थिति में हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. ताजा ब्लास्ट में एक और जवान घायल हुआ है.
हेलीकॉप्टर से लाया गया रांची
इन दिनों लगातार चाईबासा में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों के कमर तोड़ने के मकसद से ऑपरेशन वैसे तो पूरे प्रदेश में चल रहा है लेकिन चाईबासा में यह जोरदार तरीके से अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार लगातार ऑपरेशन चलने से घोर जंगल में कई स्थानों पर आईईडी लगे हुए मिले हैं. इसी कड़ी में कभी कभार हमारे सुरक्षा बल के जवान चपेट में आ जा रहे हैं. मंगलवार को भी ऐसा ही एक ब्लास्ट हुआ जिसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे जवान घायल हो गए. उन्हें एअरलिफ्ट करके हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया. खेल गांव स्थित हेलीपैड पर उन्हें उतार कर फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मेडिका अस्पताल ले जाया गया. घायल जवान की स्थिति स्थिर बताई गई है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी मेडिका पहुंचकर घायल जवान के इलाज के बारे में जानकारी ले रहे हैं.