दुमका(DUMKA): संसद भवन हो या विधानसभा भवन, इसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है. फर्क इतना ही है कि मंदिर में आम श्रद्धालु का प्रवेश होता है जबकि सदन में चुनिंदा लोगों का. ऐसे में जब कोई निर्वाचित जनप्रतिनिधि सदन में प्रवेश करते हैं तो उन्हें यह एहसास होता है कि वे मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. तभी तो दुमका जिला के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कुंवर का अनोखा अंदाज देखने को मिला. विधानसभा में प्रवेश के पूर्व उन्होंने सीढ़ी पर दंडवत किया.
संताल परगना प्रमंडल के 18 सीट में से एक मात्र जरमुंडी सीट से भाजपा की जीत हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख को पराजित कर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर विधायक निर्वाचित हुए. देवेंद्र कुंवर इसके पूर्व झामुमो और भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बन चुके हैं. लेकिन इस बार वे विधायक बनकर शपथ के लिए विधानसभा के नए भवन में पहुंचे हैं. सदन में प्रवेश से पूर्व उनके अनोखे अंदाज का वीडियो उपराजधानी दुमका में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आम लोगों की अपेक्षा उनसे है कि जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से लोकतंत्र के मंदिर में उठाएंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा