जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में जन समस्याओं के निदान के लिए संकोसाई खड़िया बस्ती मे जनता दरबार लगाया गया. ये दरबार जिले की उपायुक्त की अध्यक्षता में लगाया गया है. दरबार का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का निवारण करना है. स्थानीयों ने इन समस्याओं को जिले की उपायुक्त के समक्ष रखा, जिसपर कई समस्याओं का निपटारा ऑन दा स्पॉट किया गया, साथ ही कुछ के समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. वहीं जमशेदपुर के मानगो संकोसाई स्थित खड़िया बस्ती मे निवास करने वाले आठ सबर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत घर दिया जायेगा. जिसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है.
कार्ड से जुड़ी समस्या पर चर्चा
जिले की उपायुक्त सीधे जनता के समस्याओं से रूबरू हुई, क्षेत्र में बड़ी संख्या में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं हैं, और वहीँ पानी सप्लाई को लेकर भी यहाँ बड़ी समस्या है जिसपर भी जिले के उपायुक्त से लोगों ने शिकायत की, उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि इलाके में वर्तमान समय में जो सप्लाई वाटर पाईपलाइन के माध्यम से आती हैं वो बढ़ती आबादी के लिए काफ़ी नहीं हैं, जिस कारण टैंकर से वाटर सप्लाई बस्तियों में दी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के अनुपात दर के तहत वर्ष 2041 तक होने वाले जनसंख्या के आधार पर वाटर सप्लाई हेतु प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इसका डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जायेगा, जिससे आने वाले दिनों में पूर्णतः पानी की समस्या से सभी को निजात मिल जायेगा.
निर्माण स्थल पर भूमि पूजन
सबर बस्ती में सदा परिवारों के बीच अचानक जिले के उपायुक्त पहुंची तो सब परिवार के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली, जिसके लिए विधिवत भूमि पूजन किया गया, मौके पर जिले की उपायुक्त ने खुद पहुंचकर तमाम परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की, साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी, एवं उनके साथ निर्माण स्थल पहुँचकर भूमि पूजन भी किया, सभी को लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा करवाया, यहाँ निवास करने वाले आठ परिवार हेतु यहाँ घरों का निर्माण मानगो नगरपालिका के देख रेख में किया जायेगा, जिसके बाद इन तमाम सबर परिवार को पक्का मकान मिल जायेगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा