टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जामताड़ा में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप होने का खुलासा किया गया है. दरअसल एक आदिवासी महिला ने आत्महत्या की थी. जिसकी वजह अब सामने आई है. महिला के साथ गैंगरैप हुआ था जिसके बाद महिला ने आत्महत्या जैसा कादम उठाया. पुलिस के इस चौकाने वाले खुलासे के बाद पूरे आदिवासी समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग आरोपी को तुरंत फांसी देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों ने कुबूल किया जुर्म
इस मामले में पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बता दें कि तीन युवकों ने मिलकर आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप किया था. एक युवक इस युवती को मेला घूमाने के बहाने जंगल में ले गया जहां उसने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद सभी महिला को वहां छोड़ फरार हो गए. इस घटना के बाद आदिवासी युवती ने आहात होकर मौत को गले लगा लिया.
जानिए कैसे हुआ खुलासा
इस घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी. जिस बीच पुलिस ने महिला के फोन की कॉल हिस्ट्री निकाली. जिसमें आत्महत्या वाले दिन में रानीडीह गांव के रहने वाले प्रदुम मोहली, बकरू मोहली और संतोष मोहली नाम के तीन युवकों से बातचीत का प्रमाण मिला. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.तभी सभी ने अपना गुनाह काबुल करते हुए घटना की सारी जानकारी दी.
जानिए घटना के दिन की कहानी
घटना वाले दिन युवती बिना घर में कुछ बताए जात्रा देखने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद उस दिन वो घर वापस नही आई. जब उसकी खोज की गई तभी दूसरे दिन युवती की लाश जंगल में पाया गया. इस मामले में मृतका के घर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए जामताड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद धारा 302, 201 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. जिसका खुलासा अब किया गया.