जामताड़ा (JAMTARA) : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी एक्शन मोड़ में हैं. मिहिजाम में कलशयात्रा में भाग लेना हो, या फिर बजट सत्र में भाग लेना, या क्षेत्र के बच्चों की बिगड़ती स्थिति की जानकारी मिलते ही रातों रात रांची से जामताड़ा पहुंचना. जहां बच्चे की स्थिति संभलते ही पुनः सुबह होने से पहले रांची पहुंच जाना. यह सब राजनीति में आएं महासमर का आगाज जैसे दिखता है.
राजनीतिक कद को बड़ा करने की कोशिश
दरअसल, कोलकाता कैश काण्ड में विधायक इरफान का नाम सामने आया था. जिसके बाद पार्टी ने बड़ा फैसला ले लिया. ऐसे में इरफान अंसारी के पास अपने राजनीतिक कद को बड़ा करना विवशता बन गया. विधायक सोमवार को बजट सत्र में भाग ले रहें थे. इसी बीच सहयोगी ने रामपुर के कार्यकर्ता की बेटी सरोजिनी हेंब्रम की हालत गंभीर होने की जानकारी दिया. इसे लेकर जामताड़ा के चौक चौराहे में चर्चा है. उसके बाद से लोग विधायक की तत्परता की चर्चा चाव ले कर अपने अपने ढंग से कर रहे हैं.
कैश कांड मामले में सामने आया था विधायक का नाम
झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ हावड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी को कैश कांड मामले में गिरफ्तार किया गया था. इनके गिरफ्तारी से पहले ही कांग्रेस ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया था. इन विधायकों की गाड़ी को बंगाल की पांचला थाना पुलिस ने रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी नकद बरामद हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंची. और जांच के बाद बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया. गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे. गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था.
रिपोर्ट : आर. पी. सिंह, जामताड़ा