जामताड़ा(JAMTARA):झारखंड के सीएम चम्पई सोरेन ने आज जामताड़ा के वीरगांव में फोरलेन उच्च स्तरीय सेतू का शिलान्यास किया.वहीं मौके पर बसंत सोरेन, विधायक इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सहित बड़ी संख्या में जिले के लोग और प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद रहे. आपको बताये कि 268 करोड़ की लागत से 86 स्पेन का बनेगा, इससे जामताड़ा सहित संथाल परगना का आर्थिक विकास होगा.
2009 में चक्रवाती तूफान की चपेट में चार पाया बह गया था
साहेबगंज गंगा नदी में सेतु बनते ही यह बंगाल, आसाम होकर बंगलादेश तक जुड़ेगा.वहीं धनबाद कोयलांचल, स्टील सीटी होकर रांची और छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा. इससे पहले 54 करोड़ की लागत से यहीं पर बन रहा सेतु 2009 में चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से चार पाया बह गया था.इन चौदह वर्षों में यहां नाव दुर्घटना में दर्जनों लोग की जान गई. राज्य की सरकारें बदलती रही और नाव दुर्घटना में लोग मरते रहे क्योंकि सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई.जामताड़ा में एक और नाव हादसा हुआ, जिसमें 14 लोगों की जान चली गयी थी.
पढ़ें इरफान अंसारी ने किस बात का किया खुलासा
वहीं इस दुर्घटना से विचलित विधायक इरफान अंसारी ने आत्मघाती संकल्प लिया, था कि सेतु नहीं बनने पर क्षतिग्रस्त सेतु से छलांग लगा देंगे, वहीं कहा था कि इस सेतु के सबसे बड़े बाधक निरसा विधायक को साथ लेकर कूदेंगे.जिसके बाद इरफान ने हर मंच से इस सेतु के निर्माण की बात उठाई, लेकिन इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया.जब चम्पई सोरेन ने सीएम पद संभाला, तो इरफान असांरी की मांग को मंजूरी मिली. इस बात का खुलासा आज सभा के संबोधन में इरफान ने किया.
शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो वर्षों की उपलब्धि गिनवाई
वहीं अपने संबोधन में बसंत सोरेन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को ललकारा है, और चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश के 14 में से एक संसदीय क्षेत्र से बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़कर दिखा दें.वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए डबल इंजन की सरकार को घेरा, तो वहीं शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो वर्षों की उपलब्धि गिनवाई.
रिपोर्ट-आरपी सिंह