जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर से सटे कपाली क्षेत्र में इन दिनों एक लाख से अधिक की आबादी कई समस्याओं से जूझ रही है, जिसमे पानी,सड़क और गंदगी से लोगों का हाल बेहाल है. एक तरफ सूर्य की तपिश तो दूसरी ओर पानी की कमी से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि क्षेत्र के लोगों को हर समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कमालगोड़ा और डोबो के लोग जर्जर सड़क से परेशान
इस क्षेत्र के कमालगोड़ा से लेकर डोबो तक के लोगों के लिए जर्जर सड़क का जंजाल बन गया है. इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को हर समय सड़क हादसे का डर लगा रहता है, क्षेत्र की जनता नगर निगम से लेकर तमाम आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी है, लेकिन अब तक इस क्षेत्र की सड़क की समस्या से निजात किसी ने नहीं दिलवाया है, थक हार कर कपाली की बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने अब मीडिया का सहारा लिया है.
कई शिकायतों के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर जगह गुहार लगा ली गई है, लेकिन पानी, सड़क और क्षेत्र में गंदगी की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है, आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते है, लेकिन क्षेत्र की जनता का सुनने वाला कोई नहीं है. अब देखना यह है कि इस खबर के चलने पर अधिकारी की आंख खुलती है या फिर लोगों को परेशानी में जीना पड़ेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा