जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के साकची पुलिस ने काशीडीह लाइन नंबर 7 स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. पुलिस गुटखा से भरे बोरे को जब्त कर थाने ले गई.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशीडीह लाइन नंबर 7 स्थित एक मकान से गुटखा का कारोबार हो रहा है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की गई. इस दौरान ब्रांडेड गुटखा से भरा बोरा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से लगभग 40 बोरा प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग चार लाख रुपए बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर