जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जहां जेएनएसी में शिलान्यास कार्यक्रम के समाप्त होने बाद विधायक सरयू राय के लौटनें के दौरान उनका जमकर विरोध हुआ है. छत्तीसगढ़िया समाज की सैकड़ो महिलाओं ने विधायक के कार के आगे जाकर कार को रोक दिया और विधायक का विरोध शुरु कर दिया. इस दौरान विधायक सरयू राय के साथ धक्का मुक्की भी की गई. वही विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं के भीड़ से विधायक सरयू राय को निकाल कर दूसरी गाड़ी से रवाना किया.
पढ़ें क्या है विरोध की वजह
आपको बताये कि आक्रोशित महिलाओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया, और उनके कार को घेर लिया. हालांकि सुरक्षा कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद विधायक सरयू राय को दूसरे गाड़ी से वहां से रवाना किया. वही छत्तीसगढ़िया समाज की महिलाओं का कहना है कि 4 सालों से उनके समाज के लिए भवन नहीं बना है और आज तक भवन नहीं दिया गया है, ना नगर निगम के अदिकारी ना ही विधायक उनकी समस्या को सुन रहे है.
पढ़ें मामले पर विधायक सरयू राय ने क्या कहा है
महिलाओं का कहा कि 4 सालों से समाज की महिलाओं ने दोनों के दरवाजे पर अपनी समस्या को रख चुकी है. आज विधायक जी से बोलने पर विधायक ने महिलाओ से दुर्व्यवहार किया और धक्का देकर महिलाओं को गिराकर विधायक जी भाग गए.वही इस मामले पर विधायक सरयू राय ने कहा कि यह राजनीतिक नेताओं के परिवार के लोगों का विरोध था. इसका जवाब भी वे देंगे.जनता के हित में लगातार काम कर रहे हैं और राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस तरह का विरोध काफी निंदनीय है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा