जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर मानगो के ओलीडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने मात्र 24 घंटे मे फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है. वहीं पुलिस ने गोली चलानेवाले को भी पकड़ लिया है, और पुलिस ने मामले का उदभेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल एक खोखा बरामद किया गया है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
वहीं आपको बता दें कि पैसे की लेन देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दो युवको ने फायरिंग कर दी थी, जिसमे बिरसा खालको नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया, जानकारी के मुताबिक सभी एक दुसरे को अच्छी तरीके से जानते है.ये पूरी घटना कल देर रात की है.सिटी एसपी शिवाशीष मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि ओलीडीह थाना क्षेत्र के केंदु कोचा स्वर्णरेखा नदी किनारे सभी एक साथ बैठे थे, रूपये की लेनदेन मे दोनों से बिरसा खालको से हाथा पाई हुई, जिसके बाद इन लोगों ने बिरसा खालको पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल घायल का इलाज टीएमएच मे चल रहा है, घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इन दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा