जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर देर रात टेल्को थाना अंतर्गत गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर जेमको चौक तक स्थानीय लोगों का हंगामा देखने को मिला. जहां अन्ना चौक से लेकर जेम्को मोड तक सड़क किनारे बड़े वाहन के चलते हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में मौत को लेकर देर रात स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया, साथ ही कई गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया गया. इधर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटाया.
रोड जाम से लोगों को रही है परेशानी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड किनारे बड़े वाहन खड़े होने की वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है, उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन के साथ कंपनी प्रबंधन को लिखित शिकायत किया था, लेकिन उसके बाद भी सड़क किनारे खड़े वाहनों को नहीं हटाया जा रहा है.
ये हंगामे की वजह
आपको बताये कि दो दिन पहले ही एक सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी स्थानीय लोगों ने घंटो सड़क जामकर विरोध किया था.देखना यह है कि इस इलाके मे सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों को प्रशासन कब तक हटवाता है और यहां सड़क दुर्घटना पर कब लगाम लगता है यह आनेवाला समय ही बताएगा, कि फिर यहां के स्थानीय लोगों का आक्रोश इसी प्रकार सड़कों पर देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा