जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, लगातार झारखंड के अलग-अलग जिलों में पारा गिर रहा है. वही जमशेदपुर में आज मौसम ने अपना रुख बदला है और देर रात से ही बारिश हो रही है. वहीं दिन में भी रुक-रुक कर हल्की-फुल्की बारिश हो रही है. जिससे कनकनी बढ़ गई है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
बेमौसम हुई बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है
आपको बताये कि बेमौसम हुई बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. एक तरफ जहां लोग ठंड से पहले ही परेशान थे वहीं दूसरी तरफ बारिश की मार से लोगों को ठंड की दुगनी मार झेलनी पड़ रही है और लोग अपने काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है
सुबह से ही जमशेदपुर में आसमान में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है जिससे ठंड और बढ़ गई है. एक तो ठंड ऊपर से रिमझिम बारिश ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.लोगों कंबल और रजाई में अपने घरों के अंदर दुबक कर बैठ गये है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा