टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर में झमाझम बारिश शुरु हो गई है. वहीं आसमान में काले बादलों का डेरा है. जिसकी वजह से शुक्रवार को दोपहर के डेढ़ बजे ही अंधेरा छा गया. जिससे लोगों को दिन में ही रात का नजारा देखने को मिला.वहीं कड़कड़ती बिजली से लोग सहम गये. वहीं भारी बारिस की वजह से शहर के कई जगहों पर जल जमाव हो गया है.कई दुकान और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल रहने की संभावना जताई गई थी. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बादल हटने के बाद तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़त आ सकती है. इसके साथ ही मौसम में बदलाव पांच नवंबर के बाद देखा जा सकता है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समते, दुमका, पलामू, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, लातेहार, जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है.