जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में गर्मी की धमक अभी शुरू भी नहीं हुई की पानी की किल्लत शुरू हो गई है. इसी के तहत मानगो, बागबेड़ा और गोविंदपुर के लोग पानी के लिए अभी से ही परेशान हो रहे है. अब इसे दुर्भाग्य ही कह सकते है. क्योंकि 2021 में रघुवर दास की सरकार ने बागबेड़ा जलापुर्ती योजना की शुरूआत की थी. लेकिन यह जमशेदपुर वासियों का दुर्भाग्य ही है कि 2024 हो जाने के बाद भी योजना अभी भी अधर में लटका हुआ है. साथ ही निर्माण करा रही कंपनी भी फरार हो चुकी है. बता दें कि लगभग 25 करोड़ की लागत से 11 वॉटर टैंक का निर्माण होना तय हुआ था. लेकिन पानी के टंकी को अधूरा छोड़ ठेकेदार फरार हो गया है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
पानी की किल्लत को लेकर बागबेड़ा, मानगो और गोविंदपुर के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अब लोग पानी के लिए सड़क पर महाभारत करने को तैयार है. स्थानीय लोगों ने साफ कर दिया है कि नगर निगम भ्रष्टाचार में सनलिप्त है और ठेकेदार पैसा लेकर फरार हो गया है. ऐसे में पेटी कॉन्टैक्टर बिना पैसा कैसे काम करेंगे, हाल कुछ भी हो मगर ऊपर दिए गए सभी जगहों पर पानी की किल्लत अभी से ही देखी जा रही है. अब सवाल खड़ा होता है कि गर्मी में बागबेड़ा वासियों का क्या होगा. साथ ही गर्मी के मौसम में यंहा के लोग कैसे गुजारा करेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा