जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- कल शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच भिड़त के बाद आज सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. अधिकारियों को बगैर सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी गयी है. इधर प्रशासन ने दोनों समुदाय के करीबन 55 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पत्थरबाजी करने वाले एक एक घरों की पहचान की गयी है, प्रशासन का दावा है कि इन घरों में पत्थरों के साथ-साथ ही तलवार आदि परंपरागत हथियार भी रखे गये थें. सीटी मैनेजर रवि भारती ने भी एक तलवार जब्त किया है.
शनिवार से ही बिगड़ने लगी थी स्थिति
यहां बता दें कि जमशेदपुर की स्थिति शनिवार से ही बिगड़ने लगी थी, हालांकि प्रशासनिक महकमा शनिवार की रात से ही मामले को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा था. लेकिन दो ही समुदायों के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक दूसरे पर पत्थरबाजी की जा रही थी. इन उपद्रवियों को हर बार पुलिस खदेड़ देती , लेकिन कुछ देर बाद ही ये एक बार फिर से सामने आ जाते. बावजूद इसके प्रशासन सख्ती से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब स्थिति बदतर होने के संकेत मिलने लगे, प्रशासन का रवैया सख्त होता गया.
एसएसपी प्रभात कुमार और उपायुक्त विजय जाधव को संभालना पड़ा मोर्चा
हालत यह हो गयी कि खुद एसएसपी प्रभात कुमार और उपायुक्त विजय जाधव को मोर्चा संभालना पड़ा. जिसके बाद पत्थरबाजों के घरों को चिह्नित करने की शुरुआत हुई. जब प्रशासन की ओर से उन घरों को चिह्नित किया जाने लगा तब उपद्रवियों में भय का माहौल बनने लगा. उसके बाद उनका हौसला टूटना शुरु हुआ. इस बीच प्रशासन ने सख्ती दिखलाते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया ताकि किसी भी समय उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
इस बीच गिरफ्तार लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तार किया है, बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.