जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दूर पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खनन के खिलाफ गांव के लोग सड़क पर उतर गए है.पोटका मे बिना ग्रामसभा के अनुमति के खनन किए जाने को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ इनका पूजा स्थल है. किसी भी स्थिति में खनन नहीं करने दिया जाएगा.
खनन के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण
आपको बताये कि पोटका के छोटा हाड़ीयान में किरण इंटरप्राइजेज द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है, जिसका सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने पहाड़ पर झंडा गाडकर प्रदर्शन किया और रैली निकाला.बिना ग्राम सभा के अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है, दूसरी ओर पहाड़ उन सबों का पूजा स्थल है, वर्षों से सभी ग्रामीण यहां पूजा करते आ रहे हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा